रामनवमी को लेकर रांची जिला प्रशासन अलर्ट, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई, डीजे को लेकर गाइडलाइन का पालन करें

  • डीसी-एसएसपी ने की केंद्रीय शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक, दिये निर्देश
Ranchi : रामनवमी शांतिपूर्ण संपन्न कराने लेकर रांची जिला प्रशासन अलर्ट है. इसको लेकर डीसी राहुल सिन्हा और एसएसपी किशोर कौशल ने मंगलवार को केंद्रीय शांति समिति की बैठक की. बैठक में केंद्रीय शांति समिति के सदस्योें ने रामनवमी के दौरान बेहतर व्यवस्था को लेकर अपनी-अपनी बातें रखी. साफ- सफाई, वाहनों की व्यवस्था, अखाड़ों के जुलूस लाइसेंस, महिला पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति समेत कई सुझाव दिये. डीजे को लेकर गाइडलाइन का पालन करने को भी कहा.

अखाड़ा समितियों को हर संभव सहयोग के लिए तैयार

बैठक के दौरान डीसी ने कहा कि प्रशासन अखाड़ा समितियों को हरसंभव सहयोग के लिए तैयार है. बिजली व्यवस्था, सड़क के गड्ढों को भरना, साफ-सफाई, वाहनों की व्यवस्था, विभिन्न जुलूस और अखाड़ों के जुलूस के लाइसेंस रिन्यूअल, डीजे नियंत्रण, स्ट्रीट लाइट में सुधार, ट्रैफिक संचालन सुदृढ़ करना, शराब बंदी को लेकर उपलब्ध संसाधन के अनुसार काम किया जाएगा. रामनवमी पर लॉ एंड ऑर्डर को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया गया. इसमें प्रमुख संचालन समिति एवं पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी जुड़े रहेंगे, ताकि अति आवश्यक मामलों की जानकारी त्वरित रूप से मिल सके. साथ ही इसमें सोशल मीडिया में आपत्तिजनक, गलत पोस्ट, नशा करनेवालों आदि के बारे में सूचना शेयर हो सके.

आत्मसंयम और अनुशासन बेहद जरूरी - एसएसपी

बैठक के दौरान एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि रामनवमी के दौरान आत्मसंयम और अनुशासन बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि रूट को लेकर किसी प्रकार की संशय की स्थिति न हो, सभी अखाड़ा समितियां इसका ख्याल रखें. खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों से निकलने वाले जुलूस को लेकर एसएसपी ने यह बात कही. एसएसपी ने अखाड़ा समितियों से कहा कि आत्मसंयम और अनुशासन के साथ आप सभी का पर्यवेक्षण बेहद जरूरी है. कौन किधर से आ रहा है और किधर जा रहा है, इस पर आप सब भी निगरानी रखें.

डीजे को लेकर गाइडलाइन का पालन करें

बैठक के दौरान सभी समितियों ने कहा गया कि डीजे को लेकर जो गाइडलाइन जारी किया गया है, उसका पालन करें. एसएसपी ने कहा कि हाइकोर्ट भी इस मामले को लेकर गंभीर है. जनहित में जो निर्देश दिए गए हैं, उसका पालन कराने का यथासंभव प्रयास सभी समितियां करें. उन्होंने कहा कि इसे लेकर डीजे संचालकों के साथ बैठक भी की गई है. सभी से अंडरटेकिंग भी लिया गया है. ऐसा म्यूजिक न बजाया जाये कि समुदाय विशेष को नागवार गुजरे. यह समितियों की भी जिम्मेवारी है. लगातार इसकी मॉनिटरिंग करें. समितियां इसकी निगरानी भी करें कि अनावश्यक नारेबाजी न हो.

सोशल मीडिया पर नजर, अफवाह फैलाने पर होगी कड़ी कार्रवाई

पुलिस द्वारा सोशल मीडिया की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने एवं अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्हें चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. एसएसपी ने कहा कि अगर किसी को आपत्तिजनक पोस्ट की जानकारी मिलती है, तो पुलिस के संज्ञान में लायें. अखाड़ा समितियों को भी विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुप को इसकी निगरानी करने को कहा गया.

अखाड़ाधारी संवेदनशील रहें

एसएसपी ने कहा कि जहां-जहां अस्त्र-शस्त्र प्रतियोगिता हो रही है, वहां अखाड़ाधारी संवेदनशील रहें और थाना के साथ लगातार समन्वय में रहें. उन्होंने संबंधित जगह पर थानों को अलर्ट कर कार्यक्रम स्थल और कार्यक्रम स्थल पर आने जाने वाले लोगों पर भी निगरानी रखने के निर्देश दिये. इसे भी पढ़ें – झारखंड">https://lagatar.in/kurta-tearing-uproar-in-jharkhand-assembly/">झारखंड

विधानसभा में कुर्ता फाड़ हंगामा
[wpse_comments_template]