रांची : शहर के बीचों बीच ड्रग्स का कारोबार, देर रात तक अड्डेबाजी! महिलाओं ने थाना में की शिकायत

Ranchi :  रांची शहर के बीचों बीच स्थित अरगोड़ा थाना क्षेत्र के कडरू ओवरब्रिज के पास खुलेआम ड्रग्स का कारोबार हो रहा है. साथ ही एक दुकान के बाहर देर रात तक अड्डेबाजी की भी खबर सामने आ रही है. इससे परेशान होकर कुम्भारटोली की महिलाओं ने अरगोड़ा थाना में शिकायत दर्ज करायी है. महिलाओं ने अपनी शिकायत में कहा है कि थाना में 28 अप्रैल को भी इस संबंध में सूचित किया था. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. अभी भी दुकान देर रात करीब दो बजे तक दुकान खुली रहती है. शाम के बाद दुकान में अपराधी प्रवृत्ति के लोगों का जमावड़ा लगा रहता है. इससे उस इलाके में रह रहे बच्चों, महिलाओं समेत अन्य लोगों को काफी परेशानी होती है. लोगों का जमावड़ा लगा रहने से गली का मुहाना अवैध रूप से जाम रहता है. महिलाओं ने अपनी शिकायत में दुकान में अवैध तरीके से नशीली पदार्थों के धंधे आशंका जतायी है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/05/adc35473-135b-4ee5-98c4-6b70e4144199.jpeg"

alt="" width="1600" height="900" /> [wpse_comments_template]