alt="" width="600" height="400" />
रांची DTO ने धुर्वा में स्कूल वैनों की जांच की, कई को नोटिस जारी
कैराली स्कूल के पास धुर्वा में स्कूल वैनों पर डीटीओ की बड़ी कार्रवाई, 10 वैनों को नोटिस जारी Ranchi : रांची डीटीओ (जिला परिवहन पदाधिकारी) ने आज सोमवार को धुर्वा क्षेत्र स्थित कैराली स्कूल के पास स्कूल वैनों की जांच ची. इस दौरान वैनों में बच्चों की संख्या, दस्तावेज और सुरक्षा मानकों की जांच की गयी. जांच के बाद नियमों का उल्लंघन करने वाले करीब 10 स्कूल वैनों को नोटिस जारी कर दस्तावेज प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. जांच के क्रम में पाया गया कि कई स्कूल वैनों में क्षमता से अधिक बच्चे सवार पाए गए, जिससे बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता है. इसके अलावा कुछ वाहनों के दस्तावेज अधूरे थे. स्कूल वैनों में बच्चे सवार थे, इसलिए उन्हें मौके पर अधिक देर तक नहीं रोका गया. हालांकि अधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि मंगलवार से कोई भी स्कूल वैन नियमों का उल्लंघन करती हुई पाई जाती है, तो उसे तत्काल सीज कर दिया जायेगा. वहीं निर्धारित से अधिक बच्चों को बैठाने पर तथा दस्तावेजों की कमी पर कठोर कार्रवाई की जायेगी.
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Untitled-18-15.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
alt="" width="600" height="400" />