रांची: चेकिंग के नाम पर वसूली का खेल, पुलिसकर्मी द्वारा खुलेआम पैसा मांगने का वीडियो वायरल

Ranchi: वाहन चेकिंग के नाम पर वसूली का खेल चल रहा है. ट्रैफिक पुलिस के अस्थाई पोस्ट पर पुलिसकर्मी के द्वारा वाहन चालक पैसे का डिमांड करते हुए वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में पुलिस द्वारा एक चालक से चार से पांच हजार रूपए डिमांड करते हुए नजर आ रहा है. ट्रैफिक पुलिस का एक जवान जिसका नाम एच बी सिंह है और वह खुलेआम वसूली कर रहा है, इसके लिए वह अस्थाई रूप से शहीद चौक के पास टेंट भी बना रखा है. शहीद चौक बने अस्थाई टेंट में रोजाना हजारों की वसूली होती है, पहले चालक को पकड़ा जाता है, फिर टेंट के अंदर लाया जाता है फिर उसे बताया जाता है कि जुर्माना की राशि अत्यधिक है, ऐसे में एक रकम पर चीज रफा दफा कर ले. हालांकि इस वायरल वीडियो की लगातार न्यूज कोई पुष्टि नहीं करती है. https://www.youtube.com/watch?v=sNCD8ZQyuP0

इसे भी पढ़ें - पाकिस्तान">https://lagatar.in/congress-is-a-fan-of-pakistan-neighboring-country-is-eager-to-make-rahul-pm-modi/">पाकिस्तान

की मुरीद है कांग्रेस, राहुल को पीएम बनाने के लिए उतावला है पड़ोसी देश : मोदी
[wpse_comments_template]