Ranchi: एफआइएच महिला हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर का शनिवार को रांची में दिन का तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इटली को 3 -0 से हराकर प्रतियोगिता में जीत से आगाज किया. मोरहाबादी के मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने शुरू से आक्रामक खेल खेला. मुकाबले के 7 वें मिनट में न्यूजीलैंड ने पहला गोल किया.पेनाल्टी कॉर्नर को फ्रांसिस डेविस ने गोल में तब्दील किया. पहले हाफ में 1-0 से लीड लेने के बाद दूसरे हाफ में भी न्यूजीलैंड हावी रहा. एक के बाद एक पेनाल्टी कॉर्नर हासिल कर इटली पर दबाव बढ़ाते गए. मुकाबले के 51 वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर को फ्रांसिस डेविस ने गोल में तब्दील कर मुकाबले में अपना दूसरा गोल किया. वही 53 वें मिनट में स्टेफनी डिकिंस ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर मुकाबले को 3-0 से जीता. ये मुकाबला काफी आक्रामक रहा. दोनों टीम से 4 येलो कार्ड और 3 ग्रीन कार्ड मिले. इस मैच को दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर स्टेडियम में मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-13-jan-2024-jharkhand-news-updates/">शाम
की न्यूज डायरी।।13 JAN।।झारखंडः IAS,IPS के बीच बढ़ रहा तनाव।।कांस्टेबल भर्ती विज्ञापन का विरोध।।गुमलाः लापता प्रेमी जोड़े का कुएं से मिला शव।।‘संयोजक’ बनने से नीतीश ने किया इनकार।।बंगालः साधुओं को निर्वस्त्र कर पीटा।।समेत कई खबरें और वीडियो।। [wpse_comments_template]