रांचीः फ्लाईओवर निर्माण, सड़क पर उड़ रही धूल, राहगीर परेशान

Ranchi: राजधानी रांची को जाम मुक्त बनाने के लिए तीन फ्लाई ओवर बनाये जा रहे हैं. रातू रोड कोरिडोर, कांटाटोली फ्लाई ओवर और सिरमटोली फ्लाई ओवर का निर्माण हो रहा है. लेकिन, इन दिनों इन सड़कों पर उड़ती धूल लोगों को परेशान कर रही है. उड़ती धूल से राहगीर और वाहन चालक परेशान हो रहे हैं. लोगों को एलर्जी हो रही है. सांसों के माध्यम से धूल शरीर में जा रही है, वीमेंस कॉलेज, डिस्टलरी पुल, मनरेगा हाउस के सामने डस्ट बिछाया गया गया है, जिससे राहगीरों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. धूल के कारण खांसी, दमा, सांस, एलर्जी, खुजली और फेफड़ों में इंफेक्शन की समस्या होती है. चेहरे पर कपड़ा बांधकर चलने के बाद भी धूल के कण नाक और आंखों में प्रवेश जाते हैं, जिससे आंखों में जलन होती है. धूल की वजह से सड़क के किनारे व्यापारी अपनी दुकान पर कोई सामान नहीं रख पा रहे हैं. क्योंकि वाहनों के चलने पर सड़क से उड़ने वाली धूल दुकानों में समा जाती है. इसे भी पढ़ें- कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-state-in-charge-ghulam-ahmed-will-reach-ranchi-on-tuesday/">कांग्रेस

प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मंगलवार को पहुंचेंगे रांची, जोरदार स्वागत की तैयारी
[wpse_comments_template]