Ranchi: झारखंड की धरती एक बार फिर आस्था और प्रार्थना की महापर्व का साक्षी बनने जा रही है. आगामी 1 मई से 3 मई तक रांची के प्रभात तारा मैदान, धुर्वा में झारखंड प्रार्थना महोत्सव का भव्य आयोजन होगा. यह कार्यक्रम झारखंड क्रिश्चियन एसोसिएशन और झारखंड क्रिश्चियन युथ एसोसिएशन द्वारा आयोजित की जाएगी. प्रतिदिन शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक चलने वाले इस आध्यात्मिक आयोजन में लाखों ईसाई समुदाय के लोग जुटेंगे. सिरमटोली स्थित क्लब रोड पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर मिडिया को संबोधित किया. इस दौरान संरक्षक अल्वीन लकड़ा, सुजीत तिग्गा, माइकल कच्छप, रोहित करकेट्टा, रंजन, दीपक लकड़ा, विनीत करकेट्टा और कृष्णा महतो ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि झारखंड के सभी जिलों के साथ-साथ बिहार, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और असम से भी बड़ी संख्या में आस्था से जुड़े लोग महोत्सव में आएंगे. अल्वीन लकड़ा ने कहा कि लाखों लोगों की उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए बाहर से आने वाले विश्वासियों के लिए रहने और खाने की मुफ्त व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा, इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश में शांति, भाईचारा और मानवता को सुदृढ़ करना है, ताकि आज के समय में जो सामाजिक और नैतिक गिरावट देखने को मिल रही है, उसके बीच आशा और विश्वास की एक नई किरण जगाई जा सके. मौके पर जोसेफ राज, प्रिंस मुलिया, समर्थ शुक्ला, शेल्डन भेंगरा और सुमित पिंटू समेत अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- पहलगाम">https://lagatar.in/unsc-strongly-condemns-pahalgam-terrorist-attack-appeals-to-all-countries-for-cooperation/">पहलगाम
आतंकी हमले की UNSC ने की कड़ी निंदा, सभी देशों से सहयोग की अपील