रांची : गिग वर्कर्स को मिलेगी सुरक्षा, मंत्री संग यूनियन की बैठक

Ranchi : झारखंड प्रदेश टैक्सी एंड एप बेस्ड वर्कर्स यूनियन ने गिग व एप आधारित श्रमिकों को उनका हक दिलाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. इंडियन फेडरेशन ऑफ एप बेस्ड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स (IFAT) से संबद्ध इस यूनियन के प्रतिनिधियों ने अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को झारखंड सरकार के मंत्रियों से मुलाकात की और श्रमिक हितों को लेकर विस्तृत चर्चा की. इस उच्च-स्तरीय बैठक में श्रम, रोजगार, प्रशिक्षण और कौशल विकास मंत्री संजय प्रसाद यादव व पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने गिग वर्कर्स के लिए सामाजिक सुरक्षा, बेहतर कार्य परिस्थितियां और समावेशी नीति निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई. अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि कानूनों में सुधार करना चाहिए ताकि गिग वर्कर्स की पहचान और उन्हें श्रम कानूनों के दायरे में लाने की रणनीति पर काम किया जा सके. इससे झारखंड को देश में गिग वर्कर्स के अधिकारों की रक्षा में अग्रणी राज्य बना सकता है. यूनियन पदाधिकारियों ने संकल्प कहा कि हम तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक गिग और एप आधारित श्रमिकों को सम्मान, अधिकार और सामाजिक सुरक्षा नहीं मिल जीती, जिसके वे हकदार हैं. प्रतिनिधिमंडल में, अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, IFAT के राष्ट्रीय सलाहकार संगम त्रिपाठी व महासचिव शैक सलाउद्दीन शामिल थे.