आईटी की मदद लेकर शीघ्र तैयार करें पोर्टल
मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमारी सरकार झारखंड प्रदेश की महिलाओं की बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत् सुधार, महिला सशक्तीकरण, परिवार में महिलाओं की निर्णायक भूमिका सुनिश्चित कराने के लिए प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि "मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वावलम्बन प्रोत्साहन योजना" का लाभ निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत सभी वर्ग समुदाय के पात्र महिलाओं को मिलना प्रारंभ हो, इस निमित्त विभाग अपनी पूरी तैयारी युद्धस्तर पर करना सुनिश्चित करे. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस महत्वपूर्ण योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करना भी अति आवश्यक है. इसलिए विभाग व्यापक प्रचार-प्रसार करने की कार्ययोजना जल्द बनाएं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस योजना से संबंधित सभी प्रक्रिया सरल और पारदर्शी हो यह सुनिश्चित करें. आईटी विभाग का पूरा सहयोग लें. बैठक में मुख्यमंत्री ने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द इस योजना का एक बेहतर पोर्टल तैयार करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के सफल संचालन के लिए जरूरी है कि महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग एक बेहतर तालमेल और समन्वय के साथ योजना के संचालन को मूर्त रूप दें.सभी पेंशनधारियों को ससमय भुगतान सुनिश्चित करें
मुख्यमंत्री सोरेन ने सर्वजन पेंशन योजना के तहत सभी प्रकार की पेंशन योजनाओं की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सर्वजन पेंशन योजना से आच्छादित पेंशनधारियों को पेंशन राशि का भुगतान निर्धारित समय पर करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले एक सप्ताह के भीतर लंबित बकाया पेंशन राशि का भुगतान लाभुकों के खाते में हस्तांतरित करना सुनिश्चित करें. बैठक में राज्य के मुख्य सचिव एल खियांग्ते, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, महिला, विभाग के सचिव मनोज कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अरवा राजकमल, विशेष कार्य पदाधिकारी जैप आईटी राजकुमार गुप्ता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें-Chakradharpur">https://lagatar.in/chakradharpur-tourists-cautioned-to-stay-away-from-drugs/">Chakradharpur: पर्यटकों को मादक पदार्थ से दूर रहने के लिए किया जागरूक [wpse_comments_template]