रांचीः आर्थिक रूप से कमजोर 21 विद्यार्थियों को राज्यपाल ने प्रदान किया लैपटॉप

बोले राज्यपाल, बीआईटी सिंदरी का रहा है गौरवशाली इतिहास

Ranchi: झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राज भवन में मंगलवार को ‘अनंत प्रयास’ संस्था के सहयोग से बीआईटी सिंदरी में अध्ययनरत आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभावान 21 विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों के अथक परिश्रम एवं त्याग का ही परिणाम है कि आज हमारे देश में उच्च स्तर के संस्थान उपलब्ध हैं, और आप वहां उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. बीआईटी सिंदरी का गौरवशाली इतिहास रहा है. यहां के विद्यार्थी देश-विदेश में अपनी प्रतिभा से उच्च संस्थानों में कार्य कर रहे हैं. यह उनकी अपने शिक्षण संस्थान के प्रति निष्ठा ही है कि वह अपने संस्थान को नहीं भूले हैं, और अनंत प्रयास संस्था के माध्यम से यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों को लैपटॉप उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे हैं. इनसे प्रेरित होकर अन्य लोगों एवं बोकारो महिला समिति द्वारा भी विद्यार्थियों को लैपटॉप उपलब्ध कराया गया है. इस पुनीत कार्य के लिए सभी बधाई के पात्र हैं. इसे पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-22-aug-2023-jharkhand-news-updates/">शाम

की न्यूज डायरी।।22 AUG।।डुमरी उपचुनावः गुरुजी करेंगे प्रचार।।आशीष डे हत्याकांड,गैंगस्टर अखिलेश बरी।।40 जवानों के भरोसे धनबाद की ट्रैफिक।।बिहारः मोतिहारी और बगहा में हिंसा।।चंद्रयान-3: बस कुछ घंटों का इंतजार।।समेत कई अहम खबरें।।

आप भी समाज की मदद करेंगे

राज्यपाल ने विद्यार्थियों से कहा कि जिस प्रकार आपको शिक्षण के लिए सहायता प्राप्त हो रहा है, अपेक्षा है कि आप भी उसी प्रकार शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात समाज की मदद करेंगे. मदद के बिना कई प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए अत्यावश्यक सुविधा नहीं मिल पाती है, और समाज उनकी प्रतिभा के लाभ से वंचित रह जाता है. अतः हम सबका दायित्व है कि हम न सिर्फ समाज एवं राष्ट्र बल्कि मानवता के प्रति भी हर संभव योगदान दें.

हम आगे बढ़ रहे

राज्यपाल ने कहा कि हमारे देश में विगत दिनों आर्थिक गतिविधियां बढ़ी हैं, जिनका समाज के प्रत्येक क्षेत्र में सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्साहवर्धन से हमारे वैज्ञानिकों ने अत्यल्प समय में कोविड का टीका विकसित किया. प्रधानमंत्री ने विश्व के कई देशों को निःशुल्क टीका उपलब्ध करा कर विश्वबंधुत्व व मानवता की भावना का परिचय दिया. उनके नेतृत्व में हमारा देश वर्तमान में विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था बन गया है और तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है. इसे भी पढ़ें- …तो">https://lagatar.in/so-isro-can-also-postpone-the-soft-landing-on-the-moon-till-august-27/">…तो

चांद पर अंतरिक्ष यान की सॉफ्ट लैंडिंग को 27 अगस्त तक टाल भी सकता है इसरो !

इनके प्रयास से मिले लैपटॉप

बता दें कि रांची बीटसा (बिहार इंस्टिट्यूट ऑफ सिंदरी एजुमनी एसोसिएशन) की शाखा अनंत प्रयास के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर 23 छात्रों को लैपटॉप राज्यपाल के कर कमलों से उपलब्ध कराया गया. इस संस्था द्वारा अबतक 193 लैपटॉप का वितरण किया गया है. बता दें कि बीआईटी सिंदरी का प्लैटिनम जुबली वर्ष चल रहा है, और इस अवसर पर संस्था हरेक छात्र को लैपटाप उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है. [wpse_comments_template]