रांची : शहरी क्षेत्रों के अति संवेदनशील बूथों का किया गया निरीक्षण
रांची में लोकसभा चुनाव 25 मई को Ranchi : लोकसभा चुनाव के छठे चरण में झारखंड के चार लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. राज्य के तीसरे चरण में रांची, गिरिडीह, धनबाद और जमशेदपुर में 25 मई को वोट डाले जायेंगे. रांची जिला प्रशासन ने मतदान को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली है. वहीं जिला पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किये गये हैं. मतदान को लेकर जिला पुलिस के अलावा अर्द्ध सैनिक बल, सीआरपीएफ, जैप, आइआरबी समेत अन्य बलों को भी बुलाया गया है. ताकि मतदान के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो. हर थाना क्षेत्र में बने बूथों को पूरी तरह से सुरक्षित रखा गया है. वहीं इधर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने को लेकर सिटी एसपी राजकुमार मेहता के नेतृत्व में आज शहरी क्षेत्रों के अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण भी किया गया.