Ranchi : रांची नगर निगम में मंगलवार को टाउन वेंडिंग कमेटी (TVC) की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता नगर निगम के उप प्रशासक ने की. बैठक में मोरहाबादी में बनाए गए वेंडर मार्केट को लेकर कई अहम फैसले लिए गए. बैठक में संजय कुमार ने जानकारी दी कि मोरहाबादी वेंडर मार्केट की दुकानें आवंटित करने के लिए 27 मई को लॉटरी निकाली जाएगी.इसके लिए कुल 175 वैध आवेदन प्राप्त हुए हैं.31 ऐसे आवेदन हैं, जहां पति-पत्नी दोनों ने आवेदन किया है, लेकिन नियमानुसार एक ही व्यक्ति को स्थान दिया जाएगा. बैठक में बताया गया कि इस वेंडर मार्केट में प्राथमिकता उन वेंडर्स को दी जाएगी, जिन्हें 5 मार्च 2022 को मोरहाबादी स्थित रजिस्ट्री ऑफिस और MTS के पास अस्थायी रूप से जगह दी गई थी. निगम ने तय किया है कि दुकानदारों से 500 मासिक किराया लिया जाएगा. वहीं जो वेंडर्स केवल पत्ता या दातून बेचेंगे, उनसे 250 प्रति माह किराया लिया जाएगा. सुरक्षा की दृष्टि से मार्केट में गार्ड की भी नियुक्ति की जाएगी, ताकि दुकानदारों के सामान की रक्षा हो सके. साथ ही शौचालय और पीने के पानी की व्यवस्था भी की जा रही है. वहीं बैठक में मौजूद वेंडर्स ने एक प्रस्ताव भी रखा कि इस मार्केट का नाम बिरसा मुंडा के नाम पर रखा जाए.नगर निगम ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सारी प्रक्रिया पूरी कर दुकानों का आवंटन किया जाएगा इसे भी पढ़े-झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-owes-340-crores-of-ayushman-yojana-treatment-may-stop-from-next-week/">झारखंड
में आयुष्मान योजना का 340 करोड़ बकाया, अगले हफ्ते से बंद हो सकता है इलाज