कार्य लगभग 90% पूर्ण हो चुका है- अमित कुमार
मौके पर प्रशासक अमित कुमार ने कहा कि प्रगतिशील लाईट हाउस प्रोजेक्ट का कार्य लगभग 90% पूर्ण हो चुका है. शेष चरण का कार्य में गति लाई गई है, ताकि सभी लाभुकों को जल्द से जल्द अपने सपनों का आशियाना मिल जाए. उन्होंने कहा कि लॉटरी के माध्यम से सभी का सपना पूरा हो रहा है. निगम का उद्देश्य न केवल घर दिलाना है, बल्कि उसमें सारी बुनियादी सुविधाएं लैस हो, यह सुनिश्चित करना है. मौके पर अपर प्रशासक कुंवर सिंह पाहन ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तृतीय घटक लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत उन वर्गों के लोगों को लाभ दिया जा रहा है, जिनके पास पक्का मकान नहीं है. मौके पर सहायक प्रशासक, शीतल कुमारी, नगर प्रबंधक एवं पीएमएवाई शाखा के सभी कर्मी उपस्थित थे.क्या है लाईट हाउस प्रोजेक्ट
इन आवासों का निर्माण लगभग 5.33 एकड़ भूमि पर 1008 फ्लैट्स का प्री-कास्ट 3डी वॉल्यूमेट्रिक तकनीक से कराया जा रहा है. लाइट हाउस में जी 8 के अपार्टमेंट बनाए जा रहे हैं और इनमें नौ ब्लॉक बनेंगे. एक फ्लैट 315 वर्ग फीट में है. जिसमें एक बेडरूम, एक लिविंग रूम, एक किचन, एक बाथरूम, एक बॉलकोनी और एक शौचालय होगा. साथ ही एक पार्किंग होगी. लाभुकों के लिए अलग से एक कम्यूनिटी हॉल भी बनाया जाएगा. इसे भी पढ़ें – गो">https://lagatar.in/the-go-seva-commission-will-soon-bring-hamira-mata-hamara-obligat-yojana/">गोसेवा आयोग जल्द लाएगा हमारी माता हमारा दायित्व योजना [wpse_comments_template]