Ranchi: एदारा ए शरिया झारखंड की ओर से डोरंडा दरगाह परिसर में सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमेटी, दरगाह कमेटी, उलेमा ए कराम व जिम्मेदारो की बैठक मौलाना डॉ ताजुद्दीन की अध्यक्षता में हुई. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद सह बिहार सेंट्रल एदारा शरिया के एमएलसी मौलाना गुलाम रसूल बलियावी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि देश का मुसलमान इस समय विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है. मॉब लिंचिंग अक्सर होती रहती हैं. इसे रोकने के लिए सरकारों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. उन्होंने कहा कि देश में मुस्लिम सेफ्टी एक्ट का होना जरूरी है. आज मुसलमान हर क्षेत्र में पिछड़े हैं. इस बड़े वर्ग की उपेक्षा की जा रही है. हमारे समाज में छोटी-छोटी बातों पर लंबे विवाद और मुकदमे चलते रहते हैं. इसे खत्म करना होगा. झारखंड में मुस्लिम अल्पसंख्यकों की समस्याएं गंभीर हैं. मौलाना ने कहा कि बिहार, बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ व झारखंड की ज्वलंत समस्याओं के समाधान के लिए हर जिले में शरिया तहरीक बिदारी व इस्लाह मुआसरा का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. देशभर में इसके परिणाम सकारात्मक हो रहे हैं. राजधानी में केंद्रीय बैठक भी होगी. अंत में 10 सूत्री निर्णय लिए गए. मौके पर झारखंड एदारा ए शरिया की ओर से नवनिर्वाचित दरगाह कमेटी के पदधारियों एवं सदस्यों का मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने स्वागत किया कमेटी सदस्यों ने उनका पगड़ी बांध कर स्वागत किया. समिति के पूर्व पदाधिकारियों को प्रोत्साहित किया गया. मौलाना बलियावी एवं एदारा ए शरिया के अन्य सदस्यों ने झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान को उनके आवास पर गुलदस्ता देकर बधाई दी. इसे पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-vishwakarma-yojana-an-initiative-to-connect-artisans-with-the-main-stream-of-the-economy-babulal/">पीएम
विश्वकर्मा योजना शिल्पकारों को अर्थव्यवस्था की मुख्य धारा से जोड़ने की पहल : बाबूलाल मौके पर एदारा ए शरिया झारखंड के नाजिम आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने एदारा ए शरिया तहरीक, एदारा ए शरिया इसलाहे मुआशरा कॉन्फ्रेंस के लक्ष्य व उद्देश्यों पर रोशनी डाला. इससे पूर्व कारी ताबे आलम की तिलावते कलाम पाक एवं मौलाना आबिद रजा व नाजिश की नात ए पाक से बैठक की शुरूआत हुई. मौके पर डॉ ताजुद्दीन रिजवी, कारी अयूब रिजवी, मौलाना मसूद फरीदी, मौलाना आबिद रजा, मौलाना रियाज़ुद्दीन, हाजी अफसर कुरैशी, कमरुल हक, मौलाना समी अख्तर, मुफ्ती शम्स तबरीज, मौलाना अब्दुल सलाम, सैयद खुर्शीद अख्तर, अकीलुर्रहमान, दरगाह कमेटी के नवनिर्वाचित पदधारी जावेद अनवर, अब्दुल खालिक, रिजवान हुसैन, बिलाल अहमद, जुल्फिकार अली भुट्टो, मो सादिक, आफताब आलम, सरफराज गद्दी, मौलाना शमीम अख्तर, मो फारूक, सोहेल गद्दी, मौलाना आफताब जिया, अब्दुल मोबीन, मौलाना मोहम्मद आलम, मौलाना साबिर हुसैन, मौलाना डॉ दिलदार हुसैन, कारी मुजीबुर्रहमान, मौलाना गुलाम हैदर, कारी अब्दुल, मौलाना निजामुद्दीन, कारी साहब, मो इस्लाम, मौलाना कलीमुद्दीन आदि शामिल थे. इसे भी पढ़ें- देवघर">https://lagatar.in/deoghar-central-country-vaishya-haluwai-community-worshiped-baba-ganinath/">देवघर
: मध्य देशीय वैश्य हलुवाई समाज ने की बाबा गणिनाथ की पूजा [wpse_comments_template]