रांची: डोरंडा में मॉक ड्रिल जारी, पूरे इलाके में सुरक्षा बल तैनात

Ranchi : रांची के डोरंडा इलाके में आज  दोपहर बाद 4 बजे मॉक ड्रिल शुरू हो गयी. मॉक ड्रिल को लेकर पूरे क्षेत्र में पुलिस बल, अग्निशमन दल और एंबुलेंस की तैनाती की गयी है. सड़कों पर तेज़ रफ्तार से पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की गाड़ियां दौड़ती नजर आ रही हैं. आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई रास्तों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. प्रशासन के अनुसार यह मॉक ड्रिल आपातकालीन स्थितियों—जैसे युद्ध और आतंकी हमला से निपटने की तैयारी का हिस्सा है. स्थानीय लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन लगातार अनाउंसमेंट कर रहा है कि ऐसे हालात में उन्हें क्या करना चाहिए और कैसे सुरक्षित रहना है. ड्रिल में एनडीआरएफ, स्थानीय पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और अन्य एजेंसियां भी भाग ले रही हैं.विभिन्न जगहों पर घायलों को रेस्क्यू करने, प्राथमिक उपचार देने और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का अभ्यास किया जा रहा है. प्रमुख बिंदु: मॉक ड्रिल शाम 4 बजे से रात 7 बजे तक जारी रहेगी. डोरंडा के कई हिस्सों में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है.स्थानीय स्कूलों और दफ्तरों को पहले से सूचना दी गयी है. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/three-day-bangla-cultural-fair-in-ranchi-from-may-9-cm-will-inaugurate-it/">रांची

में तीन दिवसीय बांग्ला सांस्कृतिक मेला 9 मई से, CM करेंगे उद्घाटन