फ्लाई ऐश के उपयोग को लेकर CCL व PVUNL के बीच एमओयू

Ranchi: फ्लाई एश के उपयोग को लेकर शनिवार को सीसीएल और पीवीयूएनएल (पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड) के बीच एमओयू हुआ. सीएसआर और एनके क्षेत्र के महाप्रबंधक और पीवीयूएनएल की पतरातू सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के जीएम (संचालन) ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. इस समझौते का उद्देश्य खनन के बाद के खाली क्षेत्रों में फ्लाई ऐश के सतत उपयोग को बढ़ावा देना है. पर्यावरणीय पुनर्स्थापन और अपशिष्ट प्रबंधन यह समझौता फ्लाइ एश शीर्षक परियोजना के तहत किया गया है, जो पर्यावरणीय पुनर्स्थापन और अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में एक अग्रणी कदम के रूप में देखा जा रहा है. इस पहल से खनन क्षेत्रों में पर्यावरणीय पुनःस्थापन, जल संरक्षण, मिट्टी की गुणवत्ता सुधार और क्षेत्रीय जैव विविधता को पुनर्जीवित करने में मदद मिलेगी. टिकाऊ विकास की दिशा में कदम यह समझौता ज्ञापन सीसीएल के टिकाऊ विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह पहल न केवल सरकार की "पर्यावरण हितैषी ऊर्जा और खनन" नीति का समर्थन करती है, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए हरित विरासत का मार्ग भी प्रशस्त कर रही है. इसे भी पढ़ें- गोवा">https://lagatar.in/goa-stampede-in-shirgaon-lairai-jatra-6-dead-many-injured/">गोवा

: शिरगांव लैराई जात्रा में भगदड़, 6 की मौत, कई घायल