खतरे हैं सियासत के इस राह में!
सफाई कर्मियों ने कहा- जान जोखिम में डालकर काम किया
सफाई कर्मी सुनील कच्छप ने बताया कि हम सभी सफाई कर्मियों ने कोरोना काल के दौरान जान जोखिम में डालकर काम किया था. मगर महीनों बीत जाने के बाद भी अब तक हमें प्रोत्साहन राशि नहीं दी गयी है. मेरे परिवार में 5 लोग हैं. 8000 रुपये प्रतिमाह में हमें पूरा परिवार चलाना पड़ता है. वहीं सफाई कर्मी शिवदेव उरांव ने कहा कि प्रोत्साहन राशि को लेकर रांची नगर निगम की ओर से हमें लगातार आश्वासन मिलता रहा है, मगर अब तक राशि का भुगतान नहीं किया गया है. अब हमें राशि मिलने की कोई उम्मीद भी नहीं लगती हैं. प्रत्येक सफाई कर्मी का करीब 6000 रुपये बकाया है.विभाग से पैसे का आवंटन नहीं होने के कारण प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं हो पाया
उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार ने बताया कि कोरोना काल में सफाई कर्मियों ने अच्छे से काम किया, जिसके एवज में उन्हें प्रोत्साहन राशि देने का वादा किया गया. विभाग से पैसे का आवंटन नहीं होने के कारण प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं हो पाया है. इसे भी पढ़ें- क्रिकेट:">https://lagatar.in/cricket-fourth-t20-match-with-wi-on-saturday-eyes-on-indias-series-win/">क्रिकेट:शनिवार को WI के साथ चौथा टी-20 मैच, भारत की सीरीज जीतने पर नजर [wpse_comments_template]