रांची नगर निगम ने जाम नालियों की सफाई के लिए शुरू किया अभियान

Ranchi: रांची नगर निगम ने शहर में जाम नालियों की सफाई के लिए एक खास अभियान शुरू किया है. यह काम प्रशासक के निर्देश पर किया जा रहा है ताकि बारिश से पहले पानी जमा होने की समस्या दूर की जा सके. नगर निगम ने सभी नागरिकों से निवेदन किया है कि अगर उनके इलाके में कोई नाली जाम है, तो तुरंत जानकारी दें. इसके लिए निगम का हेल्पलाइन नंबर 1800-570-1235 जारी किया गया है. कॉल करके आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. नगर निगम के अधिकारी ने कहा कि सफाई अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों का सहयोग जरूरी है. निगम की टीम आपकी शिकायत मिलते ही जल्दी सफाई का काम शुरू करेगी. शिकायत कैसे करें हेल्पलाइन नंबर 1800-570-1235 पर कॉल करें. फिर अपना नाम, इलाका और समस्या के बारे में बताएं इसे भी पढ़ें- उमर">https://lagatar.in/jammu-and-kashmir-assembly-tributes-paid-to-26-people-killed-in-terrorist-attacks/">उमर

अब्दुल्ला ने विस में कहा, आतंकी हमले ने हमें अंदर से खोखला कर दिया