Ranchi : रांची पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को अपने ऑफिस में प्रेस कॉफ्रेंस करते हुए एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने जानकारी दी. बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि हिंदपीढ़ी इलाके में मस्जिद के पास कुछ अपराधी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. जिसके बाद कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और टीम ने अपराधियों को गिरफ्तार किया. दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार अपराधियों में मोहम्मद कबीर और मोहम्मद सोनू शामिल है. पुलिस ने इन अपराधियों के पास एक देशी हथियार भी बरामद किया है. इसे भी पढ़ें -तुष्टिकरण">https://lagatar.in/abandoning-policy-appeasement-state-government-should-give-death-sentence-heinous-criminals-aarti-kujur/">तुष्टिकरण
की नीति छोड़ दुर्दांत अपराधियों को फांसी की सजा दिलाये राज्य सरकार- आरती कुजूर [wpse_comments_template]