रांची : किशोरगंज में स्पा सेंटर में पुलिस ने की छापेमारी

Ranchi: सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के हरमू रोड के किशोरगंज स्थित स्पा सेंटर में पुलिस ने छापेमारी की है. गुरुवार को पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए स्पर्श सलून एंड स्पा में छापेमारी की. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का करोबार संचालित हो रहा है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को देखकर स्पा सेंटर में काम करने वाली युवती ने बिल्डिंग छलांग लगा दी, हालांकि उसे कुछ हुआ नहीं. पुलिस लड़की से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है. https://lagatar.in/ranchi-police-raided-spa-center-in-kishoreganj/ladki/"

rel="attachment wp-att-958944">https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/10/ladki.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें -चेक">https://lagatar.in/rajan-fined-rs-50-lakh-for-bouncing-cheque-sentenced-to-one-year/">चेक

बाउंस कराने वाले राजन को 50 लाख का जुर्माना, एक साल की सजा
[wpse_comments_template]