रांचीः लालू को बेहतर इलाज के लिए बाहर भेजने की तैयारी, मेडिकल बोर्ड ने दी सहमति

Ranchi:  आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल भेजना लगभग तय है. रिम्स प्रबंधन द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड ने सहमति दे दी है. अस्पताल सूत्रों ने बताया की कागजी प्रक्रिया चल रही है. प्रक्रिया पूरी होने के बाद जेल प्रशासन द्वारा लालू प्रसाद को भेजने के लिए शेड्यूलिंग की जा सकती है.

इसे भी पढ़ें-लालू">https://lagatar.in/efforts-to-send-lalu-prasad-to-another-hospital-intensified-8-member-medical-board-constituted/20161/">लालू

प्रसाद को दूसरे अस्पताल भेजने की कवायद तेज, 8 सदस्यीय मेडिकल बोर्ड गठित

शाम तक चाटर्ड प्लेन से ले जाए जा सकते हैं लालू

जेल प्रशासन ने लालू को बाहर भेजने की पुष्टि कर दी है. शाम तक चार्टर प्लेन से लालू प्रसाद यादव को बेहतर इलाज के लिए एम्स ले जाया जाएगा. मेडिकल बोर्ड ने जेल प्रशासन से लालू को दिल्ली भेजने की अनुशंसा की है. वहीं रिम्स के पेइंग वार्ड में लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी और बड़ी बेटी मीसा भारती भी पहुंची हुई हैं.

मेडिकल बोर्ड में शामिल चिकित्सक

- डॉ हेमंत नारायण - विभागाध्यक्ष, कार्डियोलॉजी विभाग - डॉ प्रज्ञा पंत घोष - विभागाध्यक्ष, नेफ्रोलॉजी विभाग - डॉ अरशद जमाल - विभागाध्यक्ष, यूरोलॉजी विभाग - डॉ जेके मित्रा - विभागाध्यक्ष, मेडिसिन विभाग - डॉ एलबी माझी - विभागाध्यक्ष, ऑर्थोपेडिक विभाग - डॉ सुरेश टोप्पो - विभागाध्यक्ष, रेडियोलॉजी विभाग - डॉ आरजी बाखला - विभागाध्यक्ष, सर्जरी विभाग - डॉ वीबी सिन्हा - विभागाध्यक्ष, नेत्र रोग विभाग