- अप्रैल में राज्यस्तरीय अनुश्रवण दल करेगी सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण
- शिक्षकों-हेडमास्टरों के लिए बनाया जाएगा रेस्पॉसिब्लिटी रजिस्टर
हर विषय पर अलग-अलग ट्रेनिंग नहीं होगी
पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए परियोजना निदेशक ने कहा कि हर बार अलग-अलग विषयों पर शिक्षकों, ट्रेनरों, वार्डन और हेडमास्टरों की ट्रेनिंग अलग-अलग नहीं होगी. इससे शैक्षणिक निरंतरता प्रभावित होती है और शैक्षणिक गतिविधियां भी समय पर पूरी नहीं हो पाती. कहा कि ऐसी प्रशिक्षण प्रणाली विकसित की जाए, जिसमें एक समय में सभी प्रभाग अपनी-अपनी ट्रेनिंग पूरी कर लें.सबकी जिम्मेदारी होगी तय
आदित्य रंजन ने सरकारी स्कूलों के शिक्षकों और हेडमास्टरों की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों को रेस्पॉसिब्लिटी रजिस्टर तैयार करने का निर्देश दिया है. कहा कि स्कूलों में प्रबंधन की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रबंधकों, शिक्षकों, हेडमास्टरों से लेकर हाउस कप्तान और क्लास मॉनिटर तक की जिम्मेदारियां तय की जाएंगी. उन्होंने स्कूलों के हाउस कप्तानों और क्लास मॉनिटर के अंदर नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए उन्हें लगातार प्रोत्साहित करने का निर्देश भी दिया. इसे भी पढ़ें : भाजपा">https://lagatar.in/bjp-sacrificed-5-of-its-leaders-for-imports-now-it-is-the-turn-of-the-sixth/">भाजपाने आयातितों के लिए कुर्बान कर दिये अपने 5 नेता, अब छठे की बारी [wpse_comments_template]