जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिए सख्त निर्देश Ranchi : रांची जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक मंगलवार को समाहरणालय सभागार में हुई. अध्यक्षता डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने की. डीसी ने साफ शब्दों में कहा कि पोषण ट्रैकर ऐप में हर हाल में 100% डाटा भरना है. जो अधिकारी डाटा नहीं भर रहे हैं, उन पर कार्रवाई होगी. नोटिस भेजकर उनका वेतन भी रोका जा सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि सभी डॉक्टर और आंगनबाड़ी अफसर गांव-गांव जाकर केंद्रों का जायजा लें. कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें अच्छा खाना और इलाज की व्यवस्था करें. बैठक में दिए ये निर्देश जिन आंगनबाड़ी केंद्रों की बिल्डिंग नहीं है, उनकी जल्द मैपिंग करायें. जहां पीने का पानी और बिजली नहीं है, वहां जल्द कनेक्शन कराया जाए. सेविका-सहायिका की बहाली में कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए. सभी बच्चों का टीकाकरण समय पर हो. अस्पतालों में डॉक्टरों की मौजूदगी तय हो. यह भी पढ़ें : सारंडा">https://lagatar.in/decision-to-present-a-revised-report-to-the-supreme-court-on-the-issue-of-saranda-sanctuary-and-conservation-reserve/">सारंडा
सेंक्चुरी और कंजर्वेशन रिजर्व के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में संशोधित रिपोर्ट पेश करने का फैसला