alt="" width="272" height="181" />
रांची: स्कूल रूआर 2025 और सीटी बजाओ 2.0 अभियान की हुई शुरुआत
Ranchi: अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, रांची में मंगलवार को स्कूल रूआर 2025 और सीटी बजाओ 2.0 अभियान की शुरुआत हुई. रांची उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, प्रखंड प्रमुख और कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे. इस अभियान का उद्देश्य 5 से 18 वर्ष के सभी बच्चों को स्कूल से जोड़ना, ड्रॉपआउट को रोकना और शिक्षा को बेहतर बनाना है. `सीटी बजाओ` अभियान के जरिए हर मोहल्ले और पंचायत में बच्चों को स्कूल भेजने के लिए जागरूक किया जाएगा. रांची राज्य का पहला जिला बना है. जहां इस अभियान के लिए विशेष लर्निंग बॉडी का गठन किया गया है. अधिकारियों ने कहा कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए सभी शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों को मिलकर कार्य करना होगा.
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Untitled-4-15-272x181.gif"
alt="" width="272" height="181" />
alt="" width="272" height="181" />