रांची : मोरहाबादी में कल से लगेगी दुकानें, 46 दिन बाद शुरू हुई शिफ्टिंग

Ranchi : रांची के मोरहाबादी में एक बार फिर दुकानों से सजने जा रही है. इसकी तैयारी आज से ही शुरू हो होगी है. बताय़ा जा रहा है कि 46 दिनों के बाद कल यानी बुधवार से मोरहाबादी में दुकान लगेगी. जिसे वहां का माहौल गुलजार हो जायेगा. मंगलवार सुबह निगम के इंफोर्समेंट टीम और इंफोर्समेंट इंचार्ज अंबुज ने दुकानों को शिफ्ट करने की जानकारी दी है. जिसके बाद निगम ने चयनित जगह की साफ सफाई करवा दी है. बता दें कि सोमवार को अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पहन मोरहाबादी पहुंचे और दुकानदारों से बात की. जिसके बाद दो जगहों का चयन किया गया. एम टी एस के पास और रजिस्ट्री ऑफिस के पास  जगह चिन्हित की गई है. इसे भी पढ़ें - शेयर">https://lagatar.in/tax-burden-may-increase-on-stock-market-investors-government-in-exercise-of-change-in-capital-gains-tax/">शेयर

बाजार निवेशकों पर बढ़ सकता है टैक्स का बोझ, कैपिटल गेन टैक्स में बदलाव की कवायद में सरकार

दुकानदारों ने दायर की  अवमानना याचिका 

गौरतलब है कि 3 मार्च को  झारखंड हाईकोर्ट ने मोरहाबादी के फुटपाथ दुकानदारों को 1 हफ्ते के अंदर यानी 10 मार्च तक शिफ्ट करने का आदेश दिया था. परंतु रांची नगर निगम के द्वारा उस अवधि में शिफ्टिंग की प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकी. मोरहाबादी के दुकानदारों ने हाईकोर्ट द्वारा दिये समय बीत जाने के 3 दिन के बाद एक बार फिर हाईकोर्ट में 14 मार्च को सुबह अवमानना याचिका दायर की.  इसकी जानकारी नगर निगम को मिलने के नगर निगम ने आनन-फानन में बैठक कर दुकानदारों को वैकल्पिक व्यवस्था देने का निर्णय लिया. इसे भी पढ़ें - अखिलेश">https://lagatar.in/akhilesh-claims-sp-alliance-has-won-304-seats-raised-the-issue-of-postal-ballot/">अखिलेश

का दावा,  304 सीटों पर सपा गठबंधन जीता है, उठाया पोस्टल बैलेट का मुद्दा

निगम ने दुकानदारों को किया आश्वस्त 

निगम ने दुकानदारों को आश्वस्त किया कि सभी दुकानदार एमटीएस के पास एवं रजिस्ट्री ऑफिस के पास लगाने की अनुमति दी जायेगी. रांची नगर निगम इसकी पूरी गारंटी लेता है कि वहां किसी प्रकार का दिक्कत मोरहाबादी के दुकानदारों को दुकान लगाने में नहीं होगी. इसे भी पढ़ें - हर">https://lagatar.in/will-give-one-stadium-to-each-mla-send-recommendation-hafizul-hasan/">हर

विधायक को एक-एक स्टेडियम देंगे, भेजें अनुशंसा: हफीजुल हसन

जल्दी से जल्दी दुकानों को शिफ्ट करने का प्रयास करेंगे

रांची नगर निगम के खिलाफ कल मोरहाबादी के दुकानदारों के द्वारा अदालत में अवमानना याचिका दायर की गई. उसके बाद रांची नगर निगम हरकत में आया और दो जगहों को चिन्हित कराकर दुकानों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू की गई है. जितनी जल्दी से जल्दी हो सके और ज्यादा से ज्यादा हम लोग दुकानों को शिफ्ट करने का प्रयास कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें - वाटर">https://lagatar.in/the-depth-will-not-be-more-than-5-feet-near-water-fall/">वाटर

फॉल के पास 5 फीट से ज्यादा नहीं होगी गहराई, लोहा की बैरिकेटिंग व बनेगा छोटा होटल [wpse_comments_template]