रांची एसएसपी ने किया पुलिस सहायता केंद्र का उद्घाटन, अपराधियों पर रखी जाएगी पैनी नजर

Ranchi: एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने हरमू रोड स्थित सहजानंद चौक पर पुलिस सहायता केंद्र का उद्घाटन किया है. जहां से अपराधियों पर भी नजर रखी जाएगी. गौरतलब है कि राजधानी में बीट पुलिसिंग को कामयाब बनाने के लिए पुलिस सहायता केंद्र खोला गया है. पुलिस सहायता केंद्र में सब इंस्पेक्टर स्तर का एक अधिकारी आमलोगों की समस्या के समाधान के लिए 24 घंटे तैनात रहेगा. इस पुलिस सहायता केंद्र को अपराधियों पर पैनी नजर रखने के लिए बनाया गया है. जहां से बीट पुलिसिंग को मजबूत करने का काम किया जाएगा. इसके अलावा अपराधियों की गतिविधियों पर लगातार">http://lagatar.in">लगातार

नजर रखी जाएगी. [caption id="attachment_10410" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2020/12/Police-Piket-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> पुलिस सहायता केंद्र[/caption] इसे भी पढ़ें- लातेहार">https://lagatar.in/encounter-between-police-and-militant-in-latehar-a-militant-pile-up-an-47-recovered/10298/">लातेहार

में पुलिस और उग्रवादी के बीच मुठभेड़, एक उग्रवादी ढेर, एके-47 बरामद

45 और पुलिस सहायता केंद्र शहर में खुलने वाले है

जानकारी के अनुसार रांची पुलिस के द्वारा ऐसे 45 और पुलिस सहायता केंद्र शहर में खोलने की योजना है. जिसके बाद थाना पर दबाव काफी कम होगा और पुलिसिंग स्मूथ होगी. पुलिस सहायता केंद्र में सब इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस पदाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे और इसकी निगरानी उस क्षेत्र के थाना प्रभारी करेंगे. पुलिस सहायता केंद्र को बेहतर ढंग से बनाया गया है. यहां पुलिसकर्मी धूप, बारिश और ठंड से भी लगातार">http://lagatar.in">लगातार

बच सकेंगे. इसे भी पढ़ें- लोकेश">https://lagatar.in/lokesh-chaudhary-on-three-days-police-remand-ranchi-police-will-reveal-the-secret-of-aggarwal-brothers-murder-case/10233/">लोकेश

चौधरी तीन दिन की पुलिस रिमांड पर, अग्रवाल बंधु हत्याकांड का राज खुलवाएगी रांची पुलिस