रांची : सिर में लगी बुलेट का रिम्स में हुआ सफल ऑपरेशन

Ranchi : रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग में मंगलवार को 20 वर्षीय युवक की बुलेट इंजरी का सफल ऑपरेशन हुआ. मरीज को एमजीएम जमशेदपुर से रिम्स रेफर किया गया था. मरीज अमरजीत कुमार को 5 जनवरी के दिन जमशेदपुर में सिर में गोली लगी थी. इस घटना के बाद उन्हें एमजीएम अस्पताल में एडमिट कराया गया था. वहां की टीम ने इमरजेंसी सर्जरी की और उन्हें रिम्स रेफर कर दिया. जहां अमरजीत को न्यूरोसर्जरी विभाग में डॉ सी बी सहाय के यूनिट में भर्ती किया गया. अमरजीत के सिर में गोली लगने की वजह से गोली के टुकड़े ब्रेन की हड्डी को डैमेज कर ब्रेन तक पहुंच गए थे. जिसके बाद डॉ सीबी सहाय के नेतृत्व में मरीज का सफल ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के दौरान बुलेट के पार्ट को हटाया गया और ब्रेन के क्षतिग्रस्त हिस्सों को भी ऑपरेशन कर ठीक किया गया. फिर स्कल की हड्डियों को भी रिपेयर किया गया. इसे भी पढ़ें - छतरपुर">https://lagatar.in/drivers-union-attacked-the-car-of-mla-pushpa-devi-in-chhatarpur-she-narrowly-escaped/">छतरपुर

में चालक संघ ने विधायक पुष्पा देवी की गाड़ी पर किया हमला, बाल-बाल बचीं

ऑपरेशन में ये थी डॉक्टर्स की टीम

इस ऑपरेशन में न्यूरो सर्जरी विभाग से डॉ विवेक, डॉ दीपक, डॉ विकास कुमार, डॉ रवि, डॉ नारायण, डॉ राहुल, एनेस्थीसिया विभाग से डॉ सौरभ व टीम के अलावा ओटी स्टाफ में सुनील और नीलम शामिल थे. इसे भी पढ़ें -हरमू">https://lagatar.in/there-was-a-jam-in-harmu-bypass-road-vehicles-kept-crawling-common-people-got-worried/">हरमू

बाईपास रोड में लगा जाम,रेंगती रहीं गाडियां,आम लोग हुए परेशान
[wpse_comments_template]