Ranchi: नामकुम थाना क्षेत्र स्थित आर्मी ग्राउंड में होने वाले भारतीय वायु सेना के एयर शो को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से बड़ा कदम उठाया है. एयर शो के दौरान पक्षियों की भीड़ से किसी तरह की दुर्घटना न हो, इसके लिए 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक आर्मी ग्राउंड के 200 मीटर के दायरे में सभी मांस और मछली की दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. यह आदेश अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, रांची की ओर से बीएनएसएस की धारा 163 के तहत जारी किया गया है. यह निषेधाज्ञा 18 अप्रैल की सुबह 6 बजे से 20 अप्रैल की रात 11 बजे तक प्रभावी रहेगी. गौरतलब है कि 19 और 20 अप्रैल को सुबह 9:45 से 10:45 बजे तक एयर शो का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम हवाई करतब दिखाएगी. इस दौरान पक्षियों की आवाजाही से विमान संचालन में बाधा या दुर्घटना की आशंका को देखते हुए यह एहतियाती कदम उठाया गया है. इसे भी पढ़ें – तीसरे">https://lagatar.in/robert-vadra-appeared-before-ed-on-the-third-day-called-it-a-political-witch-hunt-by-bjp/">तीसरे
दिन ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, भाजपा का राजनीतिक विच हंट करार दिया…