रांची : ज्वेलरी दुकान को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों रुपए के जेवर की चोरी

Ranchi :  रांची में चोर ज्वेलरी दुकान को अपना निशाना बना रहे है. यह घटना लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कांटा टोली नामकुम रोड स्थित गैलेक्सी कांप्लेक्स के स्वर्ण अलंकार ज्वेलर्स में हुई है. इसे भी पढ़ें -आंध्र">https://lagatar.in/13-killed-four-injured-in-road-accident-bus-and-truck-collision-in-andhra-pradesh/27106/">आंध्र

प्रदेश में सड़क दुर्घटना, बस और ट्रक की भिड़ंत में 13 की मौत, चार  घायल
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/02/chori-2-new.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

लाखों रुपये के जेवर ले उड़े चोर

जहां शनिवार की देर रात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर लाखों रुपया के जेवर की चोरी कर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर रविवार की सुबह मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें -पुलवामा">https://lagatar.in/pulwama-terror-attacks-second-anniversary-40-crpf-soldiers-were-martyred-country-is-remembering/27105/">पुलवामा

आतंकी हमले की दूसरी बरसी : सीआरपीएफ के 40 जवान हुए थे शहीद, देश कर रहा है याद https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/02/chori-3-new.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

शटर तोड़कर दुकान के अंदर घुसे चोर

गैलेक्सी कांप्लेक्स स्थित स्वर्ण अलंकार ज्वेलर्स में अज्ञात चोरों ने शनिवार की देर रात ज्वेलरी दुकान की शटर को तोड़कर दुकान के अंदर घुसे. बताया जा रहा है कि इस दौरान चोरों ने दुकान में रखे नगद रुपया समेत कई गहनों की चोरी की है. हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने रुपए की चोरी की गई है.जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि चोरों के द्वारा किन-किन सामानों की चोरी की गई है. इसे भी पढ़ें -कैपिटल">https://lagatar.in/capitol-hill-violence-case-donald-trump-acquitted-from-impeachment-not-got-two-thirds-vote-in-senate/27100/">कैपिटल

हिल हिंसा मामला : डोनाल्ड ट्रंप महाभियोग से बरी, सीनेट में दो तिहाई वोट नहीं मिल सके

रविवार की सुबह हुई घटना की जानकारी

ज्वेलरी दुकान के मालिक शनिवार की रात अपने दुकान बंद कर घर गए थे. रविवार की सुबह उन्हें सूचना दी गई कि दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ है. यह जानकारी मिलने के बाद दुकान पर पहुंचे तो देखा दुकान में रखे जेवर बिखरे पड़े थे. जिसके बाद घटना की सूचना लोअर बाजार थाने की पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. छानबीन के दौरान पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस आसपास लगी सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों की पहचान में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें -अंतरराष्ट्रीय">https://lagatar.in/international-race-walking-competition-state-health-minister-banna-gupta-flagged-off-the-second-day/27099/">अंतरराष्ट्रीय

रेस वाकिंग प्रतियोगिता : दूसरे दिन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दिखायी हरी झंडी