रांची : न्यू बांधगाड़ी स्थित मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, लोगों में आक्रोश
Ranchi : राजधानी की मंदिर असामाजिक तत्वों के निशाने पर है. बीते दिन चोरों ने बरियातू के एक मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. साथ ही प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के तीन दिन बाद फिर मंदिर में चोरी हुई है. सदर थाना क्षेत्र के न्यू बांध गाड़ी स्थित एक मंदिर में बुधवार देर रात चोरी हुई है. हालांकि पुलिस ने मंदिर से चोरी किये गये सभी सामानों को बरामद कर लिया है. चोरी की घटना होने के बाद लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है.