Ranchi/Palamu: झारखंड-बिहार सीमावर्ती इलाके में हथियार तस्करी से जुड़े तीन तस्करों को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों के पास से पांच हथियार बरामद किया है. गिरफ्तार हथियार तस्करों का कारोबार झारखंड और बिहार के कई जिलों में फैला हुआ है. पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि जिला के हरिहरगंज के इलाके में हथियार की बड़ी खेप की तस्करी होने वाली थी. इसी सूचना के आधार पर पुलिस की स्पेशल टीम ने छापेमारी करते हुए तीन हथियार के साथ दो तस्कर, जबकि दो हथियार के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. बरामद हथियार आपराधिक गिरोहों को या नक्सली संगठनों को बेचा जाना था. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है. इसे भी पढ़ें -आईबी">https://lagatar.in/on-the-basis-of-ib-report-there-will-be-regular-deployment-of-cisf-at-ed-offices-across-the-country/">आईबी
की रिपोर्ट पर देशभर में ईडी के कार्यालयों पर CISF की होगी रेगुलर तैनाती… [wpse_comments_template]