संत निरंकारी मिशन में योग दिवस मना
रांची के संत निरंकारी सत्संग भवन बुद्ध विहार अरगोड़ा में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सुबह 6.45 से 8 बजे तक योग कार्यक्रम रखा गया, जिसमें प्रमाणित शिक्षित योग शिक्षक नगीना सिंह के द्वारा योगाभ्यास कराया गया. संत निरंकारी मंडल के अनुयायियों ने योग अभ्यास कर योग दिवस मनाया. संत निरंकारी मंडल रांची के संयोजक चंपा भाटिया ने बताया कि संत निरंकारी मिशन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरे भारत में स्थापित संत निरंकारी मिशन की विभिन्न शाखाओं में सुबह 6 बजे से स्थानीय योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में खुले स्थान और पार्कों में योग सत्र का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि स्वस्थ मन सहज जीवन अपनाने का दिव्य मार्गदर्शन दिया है तथा समझाया है कि हमें अपने शरीर को निरंतर परमात्मा का अनमोल उपहार मानकर इसे स्वस्थ रखना है, आध्यात्मिक ज्ञान के साथ साथ हमें शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहना जरुरी है. इस योग दिवस का उद्देश्य भी यही है कि सभी में एकाग्रता और सामुदायिक सामंजस्य की भावना का संचार हो जिससे कि जीवन शैली को और बेहतर एवं उत्तम ढंग से जिया जा सके. वर्तमान में जहां तनाव पूर्ण एवं नकारात्मक विचारों का प्रभाव हर व्यक्ति पर है ऐसे समय में परमात्मा ने हमें जो यह मनुष्य का शरीर दिया है इसकी सुरक्षा योग के माध्यम से अपनी ज्ञानेंद्रियों को जागृत कर आध्यात्मिकता से युक्त जीवन जिया जा सकता है, यह मन और शरीर की एकता का प्रतीक है. मौके पर संत निरंकारी मंडल के संदीप नागपाल आदि शामिल थे. इसे भी पढ़ें- हजारीबाग:">https://lagatar.in/father-son-and-driver-in-custody-in-case-of-burning-dead-body/">हजारीबाग:शव जलाने के मामले में पिता-पुत्र व ड्राइवर हिरासत में [wpse_comments_template]