Ranchi : झारखंड सरकार ने दो आईएएस अफसरों की पोस्टिंग और एक आईएएस का तबादला किया है. पोस्टिंग के इंतजार में आईएएस के श्रीनिवासन को एटीआई का निदेशक बनाया गया है. जबकि एटीआई के निदेशक मुकेश कुमार का तबादला करते हुए उन्हें निदेशक अंकेक्षण निदेशालय बनाया गया है. कुमार अपने कार्यों के अतिरिक्त निदेशक पेंशन लेखा निदेशायल वित्त विभाग के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. इसके अतिरिक्त वेटिंग फॉर पोस्टिंग में रहे शशि रंजन को एमडी जियाडा बनाया गया है. इसे लेकर कार्मिक प्रशासनिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. इसे भी पढ़ें -डुमरी">https://lagatar.in/dumri-by-election-india-alliances-first-fire-test-constituent-rjd-will-hold-meeting-before-campaigning-jdus-stand-not-clear/">डुमरी
उपचुनाव : इंडिया गठबंधन की पहली अग्नि परीक्षा, घटक राजद प्रचार से पहले करेगा बैठक, जदयू का रुख स्पष्ट नहीं [wpse_comments_template]