Ranchi: सदर थाना क्षेत्र से हुए सात वर्षीय बच्चे के अपहरण मामले का रांची पुलिस ने खुलासा किया है. एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. जिनमें आयुष कुमार और अनुज कुमार शामिल हैं. बताया जा रहा है कि एक महिला के पति के साथ उसका रिश्ता बेहतर नहीं था. 50 हजार रुपया देने की बात महिला ने अपराधियों से की थी. महिला ने जब पैसा अपराधियों को नहीं दिया तो अपराधियों ने उसके बच्चे का अपहरण कर लिया. बाद में महिला के द्वारा को 50 हजार देने के बाद अपराधियों को बच्चा लौटा दिया. महिला का अपराधी से रैपिडो चालक के रूप में जान पहचान हुई थी. इसे भी पढ़ें -Paris">https://lagatar.in/paris-olympics-indian-hockey-team-won-bronze-repeated-52-years-old-history/">Paris
Olympics : भारतीय हॉकी टीम ने जीता ब्रॉन्ज, दोहराया 52 साल पुराना इतिहास [wpse_comments_template]