रांची: नगड़ी में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत

Ranchi: तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. घटना नगड़ी थाना क्षेत्र के होटवासी की है. यहां शनिवार की शाम प्रीतम और आलोक नाम के दो बच्चे तालाब में डूब गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से एक बच्चे के शव को पानी से बाहर निकाला, जबकि दूसरे बच्चे का शव नहीं निकाला जा सका, अब शव को रविवार को निकाला जाएगा. इसे पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-many-programs-will-be-organized-on-pms-birthday-on-17th-september/">धनबाद

: पीएम के जन्मदिन पर 17 सितंबर को होंगे कई कार्यक्रम

खेलने के दौरान हुआ हादसा

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे तालाब के पास खेल रहे थे. इसी दौरान फिसल कर दोनों तालाब में चले गए. गहरे पानी में जाने की वजह से दोनों की मौके पर मौत हो गई. इसे भी पढ़ें- हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-land-acquisition-process-started-in-sikri-2-news-including-bulldozer-started/">हजारीबाग

: सिकरी में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू, चला बुलडोजर समेत 2 खबरें
[wpse_comments_template]