रांची: बदला लेने के लिए की थी दो युवकों की गला काटकर हत्या

Ranchi: धुर्वा में सिर कटा हुआ दो युवकों का शव बरामद हुआ था. रांची पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर लिया है. जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, उसके मुताबिक कुछ दिनों पहले दोनों युवकों ने मिलकर खूंटी जिले की एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था. पीड़िता का रिश्तेदार खुद जिले का कुख्यात अपराधी है. उसे घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद उसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-police-currently-does-not-have-its-own-helicopter/">झारखंड

पुलिस के पास वर्तमान में नहीं है अपना हेलीकॉप्टर
पार्टी करने के बाद कर दी हत्या
जानकारी के मुताबिक, बदला लेने के प्लान के तहत अपराधी ने अपने कुछ सहयोगियों को दोनों युवकों के पीछे लगाया. उसने अपने सहयोगियों के जरिए दोनों युवकों तक मैसेज भिजवाया कि धुर्वा के गरसुल बांध के पास एक पार्टी रखी गई है. जिसके बाद दोनों गरसुल बांध के पास पहुंचे और वहां उन्हें खिलाने-पिलाने के बाद मौका देखकर दोनों का गर्दन काटकर हत्या कर दी गई. गौरतलब है कि धुर्वा थाना क्षेत्र के बालसिंरिंग स्थित गरसुल बांध के पास 11 मई को दो युवकों की सिर कटी लाश मिली थी. अगले दिन शवों की पहचान हुई. दोनों मृतक खूंटी थाना क्षेत्र के चामडी गांव के रहने वाले थे. इसे भी पढ़ें -चंपाई">https://lagatar.in/champai-raised-questions-on-the-mainiya-scheme-said-documents-of-infiltrators-are-being-made-easily/">चंपाई

ने मंईयां योजना पर उठाये सवाल, कहा-घुसपैठियों के कागजात आसानी से बन रहे