रांची विश्वविद्यालय : वित्त समिति की बैठक में लिये गये कई निर्णय, डॉ सुदेश साहू बने कॉमर्स विभाग के नये विभागाध्यक्ष
Ranchi : रांची विश्वविद्यालय में बुधवार को कुलपति डॉक्टर कामिनी कुमार की अध्यक्षता में वित्त समिति की बैठक हुई. बैठक में वर्ष 2021-2022 के पूर्ण बजट पर चर्चा हुई और सर्वसम्मति से इसे पारित किया गया. कोरोना और लॉकडाउन के कारण वित्त समिति की बैठक लंबे समय से टल रही थी. जबकि राज्य सरकार के निर्धारित समय अवधि के अंदर ही एडहॉक बजट रांची विश्वविद्यालय सरकार को दे चुका है. वर्ष 2021-22 के लिए रांची विश्वविद्यालय का कुल बजट का आकार 1084.65 करोड़ का है, जिसमें गैर योजना मद में 406.47 करोड़, योजना मद में 413.39 करोड़ और अनावर्तक व्यय के अंतर्गत 264.79 करोड़ की राशि है. बैठक में कुलसचिव डॉक्टर मुकुंद चंद मेहता, वित्त पदाधिकारी डॉक्टर आदित्य नाथ शाहदेव, कॉमर्स डीन डॉ जी पी त्रिवेदी, गणित विभागाध्यक्ष डॉ सीएसपी लुगुन, प्राचार्य डॉ मनोज कुमार और अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें - चाईबासा">https://lagatar.in/encounter-between-police-and-maoists-in-tonto-of-chaibasa-jawan-injured-by-his-own-bullet/85669/">चाईबासा
इसे भी पढ़ें - कोविशिल्ड">https://lagatar.in/changes-in-the-rules-of-covishild-vaccine-now-you-can-take-second-dose-in-28-days-only/85611/">कोविशिल्ड