Ranchi: देशभर में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. झारखंड भी इससे अछुता नहीं है. राज्य सरकार अनलॉक की तरफ धीरे-धीरे कदम बढ़ा रही है. ऐसे में सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए रांची विश्वविद्यालय के कार्यालय भी आज से खुल गए हैं. रांची यूनिर्सिटी की कुलपति डॉ कामिनी कुमार ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी पत्र के मुताबिक रांची विवि में भी कार्यालय खोले गए हैं. जिसमें पहले की तरह ही 50% कर्मचारी उपस्थित रहेंगे. रांची विवि के सभी कार्यालयों में कामकाज शुरू हो गया है.
इसे भी पढ़ेे- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-live-talking-about-the-situation-in-the-country-on-corona/83902/">पीएम
मोदी LIVE: कोरोना पर देश के हालात पर कर रहे बात
फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित करेगा रांची विवि
चार जून के कोविड सेल की बैठक के कुलपति डॉ कामिनी कुमार ने कहा था कि सरकार की अनुमति मिलने के बाद विवि फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित करेगा. उन्होंने कहा था कि विश्वविद्यालय में करीब डेढ़ लाख विद्यार्थी पढ़ते हैं. इसलिए उनका ऑनलाइन परीक्षा लेना संभव नहीं है. मिड सेमेस्टर की ऑनलाइन परीक्षाएं कॉलेज अपने अपने स्तर से कंडक्ट करा रही हैं.
[wpse_comments_template]