रांची: UPSC भर्ती परीक्षा 23 को, परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा

Ranchi: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), नई दिल्ली द्वारा आयोजित Recruitment Test Exam, 2025 का आयोजन 23 मार्च  को राजकीय बालिका +2 उच्च विद्यालय, बरियातु में किया जाएगा. परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी. प्रथम पाली: प्रातः 09:30 से 11:30 बजे तक और द्वितीय पाली: अपराह्न 02:00 से 04:00 बजे तक होगी. परीक्षा के दौरान कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची द्वारा पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.

200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू

परीक्षा केंद्र के आसपास भीड़भाड़ और अव्यवस्था को रोकने के लिए अनुमंडल दंडाधिकारी, सदर, रांची द्वारा धारा-163 के तहत परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू की गई है. यह 23 मार्च को सुबह 06:30 बजे से शाम 07:00 बजे तक प्रभावी रहेगी. इन गतिविधियों पर रहेगी पाबंदी 1. पांच या अधिक व्यक्तियों का एक जगह जमा होना (सरकारी कार्यों एवं शवयात्रा को छोड़कर). 2. ध्वनि विस्तारक यंत्रों (लाउडस्पीकर आदि) का उपयोग. 3. किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र, जैसे बंदूक, राइफल, रिवॉल्वर, बम, बारूद आदि लेकर चलना (सरकारी कार्य में लगे कर्मियों को छोड़कर). 4. लाठी, डंडा, तीर-धनुष, गड़ासा, भाला आदि लेकर चलना (सरकारी कर्मियों को छोड़कर). 5. किसी भी प्रकार की बैठक या आमसभा का आयोजन.

निषेधाज्ञा उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों से प्रशासन ने अनुरोध किया है कि वे परीक्षा केंद्रों के पास भीड़ न लगाएं और नियमों का पालन करें. इसे भी पढ़ें – माइक्रोसॉफ्ट">https://lagatar.in/former-microsoft-ceo-bill-gates-met-jp-nadda-at-parliament-house/">माइक्रोसॉफ्ट

के पूर्व सीईओ बिल गेट्स संसद भवन में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3