रांची: राजभवन के समक्ष वैश्य अधिकार महाधरना, 11 सूत्री मांगें रखी

Ranchi : झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा की केंद्रीय समिति द्वारा राजभवन के समक्ष एक दिवसीय `वैश्य अधिकार महाधरना` का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वैश्य मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू ने की. महाधरना में राज्यभर से आए संगठन के पदाधिकारी और प्रमुख सदस्य शामिल हुए, जिन्होंने एकजुट होकर अपनी वर्षों से लंबित मांगों के लिए आवाज बुलंद की.उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व 6 अक्टूबर 2024 को भी वैश्य मोर्चा ने मोरहाबादी मैदान में धरना देकर अपनी मांगें सरकार के समक्ष रखी थीं. लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. इससे वैश्य समाज के भीतर भारी निराशा और आक्रोश देखा जा रहा है .धरना स्थल से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को संबोधित 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया. जिसमें सामाजिक, आर्थिक और प्रशासनिक स्तर पर समाज की समस्याओं को हल करने की मांग की गई.   https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Untitled-9-4-272x181.gif"

alt="" width="272" height="181" />