: जोड़ापोखर थाना से महज 400 मीटर दूर महिला के गले से चेन झपट भागे अपराधी
हमारा उद्देश्य व्यापार को बढ़ाना- विक्रम खेतावत
नवनिर्वाचित अध्यक्ष विक्रम खेतावत ने अच्छे माहौल में चुनाव कराने के लिए चुनाव पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया. सभी कार्यकारिणी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा हमारी संस्था व्यापारिक संस्था है हमारा उद्देश्य व्यापार को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाना है. पड़ोसी राज्यों से आने वाले व्यापारियों को हम यहाँ व्यापारिक सुविधा प्रदान करें, सरकार के साथ समन्वय बैठाकर टैक्सटाइल पार्क का निर्माण, व्यापारिक क्षेत्रों में सुरक्षा, पार्किंग सुविधा, लोकल ट्रांसपोर्ट में बेहतर सुधार जैसे विभिन्न कार्यो को सदस्यों के सहयोग से उनके सुझावों के साथ अवश्य पूरा करेंगे. मानद सचिव प्रमोद सारस्वत ने कहा पहली प्राथमिकता पूर्व अध्यक्षों के मार्गदर्शन से आगे बढेंगे, सभी सदस्यों का सम्मान, सभी को साथ लेकर चलेंगे, सदस्यों के सुझावों पर अमल किया जायेगा. इस अवसर पर उमाशंकर कानोडिया ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी. इस अवसर पर चुनाव संयोजक प्रवीण लोहिया के संग पदाधिकारियों सहित विनय मिड्डा, विपुल जैन, उमाशंकर कानोडिया, महेश बजाज,मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-संजय">https://lagatar.in/sanjay-seth-meets-union-health-minister-demands-cip-redevelopment/">संजयसेठ ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की मुलाकात, CIP के रीडेवलपमेंट की मांग [wpse_comments_template]