रांची: डायन-भूत के नाम पर महिला को बनाया बंधक, तीन गिरफ्तार

Ranchi: डायन-भूत के नाम पर महिला को बंधक बनाने के मामले में रांची पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.यह मामला जिले के ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित रोल जरा गांव की है. जहां डायन-भूत के नाम पर रतनी देवी नामक महिला को बंधक बना कर मारपीट करने मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में कैलू उरांव, नारायण उरांव और सोमारी देवी शामिल हैं. इसे पढ़ें-झामुमो">https://lagatar.in/tell-jmm-who-gave-pankaj-mishra-the-right-to-loot-1000-crores-deepak-prakash/">झामुमो

बताये 1000 करोड़ की लूट कराने का हक पंकज मिश्रा को किसने दिया : दीपक प्रकाश

क्या है मामला

एसएसपी किशोर कौशल को बुधवार की सुबह करीब 7 बजे सूचना मिली कि ओरमांझी क्षेत्र में डायन भूत के नाम पर रतनी देवी नामक महिला को उसके पड़ोसी द्वारा जबरदस्ती बंधक बनाकर ओझा के पास ले जाया जा रहा है और संभावना जताई जा रही थी कि कोई अप्रिय घटना घट सकती है. सूचना मिलने के बाद एसएसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित थाने को सूचित करें आरोपियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया. इसके बाद ओरमांझी पुलिस ने सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए महिला को आरोपियों के चंगुल से मुक्त कराया है. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-police-pasted-commercials-by-playing-drums-at-the-house-of-absconding-accused-of-sonari/">जमशेदपुर

: सोनारी के फरार आरोपी के घर पर पुलिस ने ढोल बजाकर चिपकाया इश्तेहार
[wpse_comments_template]