Update : 24 घंटे में मिले 3553 नये मरीज, राज्य में एक्टिव केस की संख्या 10990
सड़क किनारे बरामद हुआ शव
पवन तिर्की की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पवन का शव सड़क किनारे बरामद हुआ है. शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. पवन तिर्की को किस वजह से गोली मारी गई है, और किसने मारी है अब तक इसका पता नहीं चल पाया है. थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इसे भी पढ़ें -शेयर">https://lagatar.in/heavy-selling-in-the-stock-market-sensex-fell-by-823-points-only-bharti-airtel-on-the-green-mark/">शेयरबाजार में भारी बिकवाली, सेंसेक्स 823 अंक टूटा, केवल भारती एयरटेल हरे निशान पर [wpse_comments_template]