रांची: हटिया-कटक रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन 22 और 24 अगस्त को

Ranchi: रेल मंत्रालय के आदेश के आलोक में रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 08046/08045 हटिया– कटक– हटिया रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. स्पेशल ट्रेन 22 अगस्त (सोमवार) और 24 अगस्त (बुधवार) को हटिया से प्रस्थान करेगी. कुल 02 ट्रिप परिचालन होगा. ट्रेन का प्रस्थान हटिया से 16:50 बजे, राउरकेला आगमन 20:50 बजे प्रस्थान 20:55 बजे, झारसुगुड़ा आगमन 22:45 बजे प्रस्थान 22:50 बजे, सम्बलपुर सिटी आगमन 23:40 बजे प्रस्थान 23:50 बजे, अंगुल आगमन 02:30 बजे प्रस्थान 02:35 बजे, ढ़ेंकानाल आगमन 03:35 बजे प्रस्थान 03:40 बजे एवं कटक आगमन 05:15 बजे होगा. इसे भी पढ़ें-घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-had-to-go-to-court-committed-suicide/">घाटशिला

: कोर्ट में पेशी के लिए जाना था, कर ली आत्महत्या

23 और 25 अस्त को कटक से प्रस्थान करेगी ट्रेन

ट्रेन संख्या 08045 कटक– हटिया रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन दिनांक 23 अगस्त मंगलवार एवं 25 अगस्त गुरुवार को कटक से प्रस्थान करेगी. कुल 02 ट्रिप परिचालन होगा. ट्रेन का कटक से प्रस्थान 21:40 बजे, ढ़ेंकानाल आगमन 22:20 बजे प्रस्थान 22:25, अंगुल आगमन 23:25 बजे प्रस्थान 23:27 बजे, सम्बलपुर सिटी आगमन 03:20 बजे प्रस्थान 03:27, झारसुगुड़ा आगमन 04:55 बजे प्रस्थान 05:00 बजे, राउरकेला आगमन 06:30 बजे प्रस्थान 06:35 बजे एवं हटिया आगमन 10:00 बजे होगा. इन ट्रेनों में एस एल आर डी के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 05 कोच, द्वितीय श्रेणी चेयर कार के 03 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 04 कोच एवं वातानुकूलित 3-टियर के 02 कोच, कुल 16 कोच होंगे. इसे भी पढ़ें-पटना">https://lagatar.in/stone-pelting-on-cm-nitish-kumars-carcade-in-patna/">पटना

में सीएम नीतीश कुमार के कारकेड पर पथराव
[wpse_comments_template]