रांची का सरकारी बस स्टैंड बना कीचड़ व गंदगी का अड्डा, दुकानदार खुद करा रहे सफाई

Ranchi : राजधानी में मॉनसून की पहली बारिश के साथ ही एक बार फिर सरकारी बस स्टैंड की बदहाली उजागर हो गई है. हर साल की तरह इस बार भी यात्रियों को जलजमाव, कीचड़ और गंदगी का सामना करना पड़ रहा है. न तो सफाई की समुचित व्यवस्था है और न ही यात्रियों की सुरक्षा के लिए कोई पुख्ता इंतजाम.


हर दिन हजारों यात्री यहां दूर-दराज़ से पहुंचते हैं. लेकिन बारिश के बाद बस स्टैंड परिसर में पानी भर जाता है और चारों तरफ कीचड़ फैल जाता है. इससे बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को फिसलने और चोट लगने का खतरा बना रहता है.


स्थानीय यात्रियों का कहना है कि यह समस्या हर साल होती है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है. बैठने की समुचित व्यवस्था न होने के कारण यात्रियों को छाता लेकर या खड़े-खड़े ही अपनी बसों का इंतजार करना पड़ता है.


दुकानदार खुद करा रहे सफाई


बस स्टैंड परिसर में दुकानों के आसपास जमा पानी, कीचड़ और गंदगी से ग्राहकों की आवाजाही पर भी असर पड़ रहा है. दुकानदारों का कहना है कि अगर वे खुद सफाई न कराएं तो ग्राहक रुकते ही नहीं. इसलिए कई दुकानदारों ने अपने खर्च पर मजदूर लगाकर जल निकासी और सफाई का काम शुरू करा दिया है.


एक दुकानदार ने बताया कि नगर निगम वाले कभी-कभी आते हैं. बारिश के दिनों में हालात और भी बदतर हो जाते हैं. इसलिए हम मजदूरों से खुद ही सफाई करवा लेते हैं. नहीं तो व्यापार पूरी तरह चौपट हो जाएगा.


यात्रियों और दुकानदारों की यह हालत देखकर साफ है कि रांची का सरकारी बस स्टैंड केवल नाम का सरकारी है, देखरेख की जिम्मेदारी कोई उठाने को तैयार नहीं.