राशा थडानी ने पीली साड़ी में टिप टिप बरसा पानी पर किया डांस, वीडियो वायरल

Lagatar desk : हाल ही में आयोजित जी सिने अवॉर्ड्स 2025 में रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस देकर सभी का दिल जीत लिया. राशा ने अपनी मां के आइकॉनिक सॉन्ग ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर स्टेज परफॉर्म किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.राशा थडानी ने इस साल बॉलीवुड फिल्म ‘आज़ाद’ से एक्टिंग डेब्यू किया था.
https://www.instagram.com/reel/DJydgTxSZ0c/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DJydgTxSZ0c/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

"> हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन राशा अपनी पर्सनालिटी, लुक्स और टैलेंट को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं.हाल ही में रिलीज़ हुए फिल्म के गाने ‘उई अम्मा’ में भी उनके डांस मूव्स को काफी सराहा गया था. अब जी सिने अवॉर्ड्स में उनकी परफॉर्मेंस ने एक बार फिर उन्हें लाइमलाइट में ला दिया है. सोशल मीडिया पर यूज़र्स राशा की एनर्जी और डांस स्किल्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई यूज़र्स ने उन्हें नई जनरेशन की रवीना टंडन बताया, तो कुछ ने मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा, मां को टक्कर देने आ गई बेटी हालांकि, कुछ दर्शकों ने रवीना टंडन के ओरिजिनल डांस को अब भी बेहतर बताया. एक यूज़र ने लिखा, रवीना की बात ही कुछ और है .वहीं दूसरे ने कहा, मां के डांस का कोई मुकाबला नहीं