alt="" width="600" height="400" /> रश्मिका मंदाना ने लुटाया विजय देवरकोंडा पर प्यार : एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने 9 मई को विजय देवरकोंडा के बर्थडे पर इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनकी एक कूल सी फोटो शेयर की. इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा, मैं फिर से सुपर लेट हो गई, लेकिन बहुत बहुत हैप्पी बर्थडे विज्जू . मैं दुआ करती हूं कि तुम्हारा हर दिन ढेर सारी खुशियों, प्यार, हेल्थ, वेल्थ, पीस और बाकी सब अच्छी चीजों से भरा हो रश्मिका मंदाना का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस द्वारा विजय देवरकोंडा को `विज्जू` लिखा जाना लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.
alt="" width="600" height="400" /> विजय देवरकोंडा ने दिया यह जवाब : तो वहीं रश्मिका मंदाना की पोस्ट को विजय ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा बेहद प्यारा. आपकी सारी दुआएं कुबूल हों. सारे आशीर्वाद सच हों विजय देवरकोंडा के जन्मदिन पर अल्लू अर्जुन ने भी बधाई देते हुए लिखा है, `मेरे प्यारे भाई को जन्मदिन मुबारक अपने जन्मदिन के मौके पर विजय देवरकोंडा ने फैंस को रिटर्न गिफ्ट दिया है. उन्होंने अपनी आगामी फिल्मों `वीडी 14` और `किंगडम` की झलक शेयर की हैं.एक्टर ने फिल्मों के पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं. विजय देवरकोंडा आखिरी बार फिल्म `द फैमिली स्टार` में नजर आए. इसके अलावा फिल्म `कल्कि 2898 एडी` में भी उनका कैमियो था. वहीं रश्मिका को बीते दिनों `छावा` और `सिकंदर` जैसी फिल्मों में विक्की कौशल और सलमान खान के साथ देखा गया