राज्य में राशन कार्ड का कोटा हुआ पूरा, नाम जुड़वाने पहुंच रहे लोग

Shubham Kishor Ranchi : सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड अनिवार्य दस्तावेजों में से एक है. झारखंड में सरकार ने कई योजनाएं चलाई हैं. जिसका लाभ लेने के लिए लाभुक नया राशन कार्ड बनवाने और राशन कार्ड में परिवार के सदस्यों का नाम जुड़वाने के लिए सरकारी कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं. जानकारी के अनुसार, राज्य के लगभग सभी जिलों में राशन कार्ड का कोटा भर चुका है. सभी जिलों में अलग-अलग कोटा दिए गए हैं, जिसके अनुसार कार्ड बनाए जा चुके हैं. कई लाभुकों का कहना है कि उन्होंने तीन साल पहले राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया था. लेकिन अब तक कार्ड नहीं बन सका है. रांची जिला आपूर्ति कार्यालय से पता चला कि रांची में राशन कार्ड धारकों की तय संख्या पूरी हो गई है. वहीं अभी हजारों कार्ड बनाने के आवेदन पेंडिंग हैं. जब किसी कार्ड को निरस्त किया जाता है, तब पहले किए गए आवेदन के आधार पर नए राशन कार्ड बनाए जाते हैं. वर्तमान में झारखंड में 2,64,14,061 एनएफएसए (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम) सदस्य हैं. जिसमें 2,29,73,150 पीएचएच (प्राथमिकता वाले परिवार) कार्ड धारक सदस्य हैं. वहीं 34,40,911 एएवाई (अंत्योदय अन्न योजना) सदस्य हैं. इसे भी पढ़ें -कांग्रेस">https://lagatar.in/how-did-congress-suddenly-remember-the-farmers-after-57-months-amar-bauri/">कांग्रेस

को 57 महीने बाद किसानों की याद अचानक कैसे आ गईः अमर बाउरी

किन योजनाओं में जरूरी है राशन कार्ड

झारखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, आयुष्मान भारत योजना की तर्ज पर झारखंड सरकार ने अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना और अबुआ आवास योजना मुख्य योजनाओं में से है, जिसका लाभ लेने के लिए लाभुक राशन कार्ड बनवाने के लिए डीएसओ कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं.  
जिला पीएचएच एएवाई कुल एनएफएसए
बोकारो 1261518 84019 1345537
चतरा 733439 155078 888517
देवघर 1126583 65373 1191956
धनबाद 1756231 114061 1870292
दुमका 939466 180028 1119494
पूर्वी सिंहभूम 1488076 173378 1661454
गढ़वा 1063639 122265 1185904
गिरिडीह 1780262 327776 2108038
गोड्डा 1007477 97991 1105468
गुमला 666190 157234 823424
हजारीबाग 1232642 225678 1458320
जामताड़ा 638183 74999 713182
खूंटी 341132 114706 455838
कोडरमा 464881 69375 534256
लातेहार 618764 63172 681936
लोहरदगा 377193 52209 429402
पाकुड़ 725500 53177 778677
पलामू 1658580 167596 1826176
रामगढ़ 515393 85801 601194
रांची 1611797 373632 1985429
साहेबगंज 796246 1543388 950634
सरायकेला 757009 125981 882990
सिमडेगा 486007 72932 558939
पश्चिमी सिंहभूम 926942 330062 1257004
कुल 22973150 3440911 26414061
इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchi-complaint-in-cyber-police-station-regarding-illegal-withdrawal-of-rs-1-70-lakh-from-bank-account/">रांची

: बैंक खाता से 1.70 लाख की अवैध निकासी को लेकर साइबर थाना में शिकायत
[wpse_comments_template]