RBL ने घटायी लोन पर ब्याज दर, अब ग्राहकों को देना पड़ेगा कम EMI

LagatarDesk : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच इस प्राइवेट बैंक ने अपने ग्राहकों को थोड़ी राहत दी है. दरअसल RBL">https://www.rblbank.com/">RBL

ने अप्रैल महीने में मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लैंडिंग रेट (MCLR) को घटा दी है. बैंक ने लोन की ब्याज दर को घटा दी है. यानी अब आपको पहले की तुलना में कम EMI देने होंगे. RBL की यह नयी ब्याज दर 22 अप्रैल से लागू हो गयी है. CNBC TV18 की खबर के अनुसार, बैंक ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी से 0.35 फीसदी तक की कटौती की है. बैंक ने सभी अवधी के लोन पर ब्याज दरों को घटाया है.

 हर महीने होगी बचत

RBL  के इस फैसले के बाद ग्राहकों को थोड़ी राहत मिली है. ग्राहकों को अब 0.35 फीसदी लोन की EMI कम देना होगा.

अप्रैल और मई में बैंक के लोन रेट्स

प्लानअप्रैलमार्च
ओवरनाइट7.65 फीसदी

8 फीसदी

एक महीने7.75 फीसदी8 फीसदी

तीन महीने7.85 फीसदी

8.10 फीसदी

छह महीने8.05 फीसदी

8.35 फीसदी

एक साल8.40 फीसदी

8.65 फीसदी  

कोटक महिंद्रा बैंक ने सबसे कम दरों पर होम लोन देने का दावा

पिछले सप्ताह कोटक महिंद्रा बैंक ने दवा किया था कि वो सबसे सस्ता होम लोन दे रहा हैं. कोटक महिंद्रा बैंक 6.65 फीसदी की दर पर होम लोन दे रहा है. कोटक महिंद्रा बैंक ने ग्राहकों को यह  खास ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए दिया था. इसके तहत 31 मार्च तक ग्राहकों को 6.65 फीसदी की दर पर लोन मिल रहा था. हालांकि बैंक ने इस लिमिटेड ऑफर की समयसीमा को बढ़ा दिया है.

SBI ने भी सीमित अवधि के लिए दिया था सस्ता होमलोन

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक यानी SBI ने भी अपने ग्राहकों को खास ऑफर दिया था. SBI ने 31 मार्च तक के लिए 6.70 फीसदी की दर पर होम लोन देने का फैसला किया था. हालांकि समय सीमा खत्म होने के बाद बैंक ने ब्याज दर को फिर से बढ़ाकर 6.95 फीसदी कर दिया.