-पांच महीने से रांची में चमराई है ऑन स्पॉट बिलिंग व्यवस्था, कंज्यूमर परेशान -फिर से उसी एजेंसी को काम देने ने जेबीवीएनएल पर उठ रहे हैं सवाल, आखिरकार इतनी मेहरबानी क्यों -रांची एरिया बोर्ड को वर्तमान एजेंसी कंपीटेंट को कंटीन्यू करते हुए धनबाद का भी जिम्मा सौंपा गया Kaushal Anand रांची में ऑन स्पॉट बिलिंग व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. पांच-छह महीने से कंज्यूमर्स का न तो समय पर मीटर रीडिंग हो रहा है, न ही लोगों को नियमित और समय पर बिजली मिल रही है. रांची एरिया बोर्ड में काम कर रही बिलिंग एजेंसी कंपीटेंट एनर्जी विगत तीन साल में शत-प्रतिशत बिलिंग और लोगों को हर माह समय पर नियमित बिजली बिल उपलब्ध कराने में विफल रहा है. इसके बावजूद जेबीवीएनएल ने फिर से कंपीटेंट एनर्जी को इसका जिम्मा सौंप दिया है. इतना ही नहीं मेदिनीनगर एरिया बोर्ड में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली बिलिंग एजेंसी साईं को मेदिनीनगर से हटाकर जमशेदपुर एरिया बोर्ड का काम सौंपा गया है. अब यह सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर रांची के बिलिंग एजेंसी कंपीटेंट एनर्जी और मेदिनीनगर के साईं एजेंसी पर जेबीवीएनएल इतना मेहरबान क्यों है.
रांची एरिया बोर्ड में आते हैं पांच जिले
रांची एरिया बोर्ड में रांची, खूंटी, गुमला, लोहरदगा और सिमडेगा पांच जिले आते हैं. अगर रांची सर्किल के रांची जिले की बात की जाये तो वर्तमान एजेंसी कंपीटेंट एनर्जी विगत तीन साल में किसी भी महीने शत-प्रतिशत बिलिंग कराने में विफल रही. इस कंपनी का सबसे खराब प्रदर्शन गुमला जिले में रहा. कंपनी ने गुमला में विगत तीन साल में सिर्फ अधिक से अधिक 60 से 65 प्रतिशत ही बिलिंग का काम किया. खराब प्रदर्शन के बाद भी इस कंपनी को धनबाद एरिया बोर्ड का जिम्मा सौंपा गया है. इससे भी खराब प्रदर्शन मेदिनीनगर एरिया बोर्ड की बिलिंग एजेंसी साईं की है. खराब प्रदर्शन की वजह से उसे मेदिनीनगर से हटाकर जमशेदपुर एरिया बोर्ड भेजा गया है. मगर सवाल यह उठ रहा है कि जब इन कपंनियों का प्रदर्शन आपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा, तो दोबारा इन्हीं कंपनियों का चयन क्यों किया गया. 31 मई को समाप्त होगा वर्तमान एजेंसी का काम, जून से चयनित एजेंसी शुरू करेंगी काम
वर्तमान में जिस एरिया बोर्ड में जो बिलिंग एजेंसी काम कर रही हैं, उनकी कार्यावधि 31 मई को समाप्त होगी. इसके बाद जून से सभी एरिया बोर्ड में चयनित विभिन्न एजेंसियां अपना कामकाज संभालेंगी. अगर रांची एरिया बोर्ड के वर्तमान बिलिंग एजेंसी जिसे फिर से काम दिया गया है, उसे तो कम से कम ऑन स्पॉट बिलिंग, मीटर रीडिंग और लोगों को हर महीने समय पर बिल उपलब्ध कराने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. इन एजेंसियों का इस एरिया बोर्ड के लिए हुआ चयन
रांची और धनबाद एरिया बोर्ड : कंपीटेंट एनर्जी हजारीबाग, दुमका और मेदिनीनगर एरिया बोर्ड : श्री पब्लिकेशन जमशेदुपर एरिया बोर्ड : साईं गिरिडीह : अभी प्रक्रिया जारी है.. समस्या को ठीक करवाने का करेंगे काम - मंतोष मणि सिंह
जेबीवीएनएल के रेवन्यू जीएम मंतोष मणि सिंह ने कहा कि अगर किसी खास एरिया की ऑन स्पॉट बिलिंग नहीं हो रही होगी तो अलग बात है. लेकिन ओवर ऑल स्थिति ठीक है. सभी प्रकियाओं को पूरी करके ही रांची के वर्तमान एजेंसी कंपीटेंट को दोबारा चुना गया है. कहा कि एजेंसी कंपीटेंट को सख्त हिदायत दी गयी है कि वह ऑन स्पॉट बिलिंग को सुधारे. मंतोष मणि सिंह ने कहा कि अगर ओवर ऑल समस्या है तो हम इसे ठीक करवाने का काम करेंगे. [wpse_comments_template]